<p>CBSE 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इस बार ओडिशा के खोरधा ज़िले के बालूगांव से Swayam Prasad Patra ने कमाल कर दिखाया है।<br><br>499 में से 499 अंक और 99.8% स्कोर के साथ उन्होंने न सिर्फ अपने स्कूल, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।<br>उन्होंने मैथ्स, साइंस, संस्कृत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं।</p>